5 सूत्री मांग को लेकर कृषक मित्रों ने दिया धरना, राज्यपाल के नाम जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह : झारखण्ड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जिला कृषि कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक मित्र के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव एवं संचालन राजेश प्रजापति ने किया.

विज्ञापन
धरना के बाद मांगों को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपा गया. इस बाबत धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कृषक मित्र लंबे समय से केंद्र व राज्य स्तरीय योजनाओं को धरातल पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे है, लेकिन अभी तक कृषक मित्रों को मानदेय लागू नहीं किया गया है.
साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण वर्ष 18-19 और 19-20 का प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राज सरकार ने भी अनुबंध सेवा सुधार कमेटी में कृषि मित्रों को शामिल नहीं किया जिससे कृषक मित्रों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है.