
गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा लगातार समाजिक गतिविधियों में जुटी रहती है. इसी कड़ी में समाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए शाखा की ओर से शनिवार से दो दिवसीय नि:शुल्क चर्म और बाल संवंधित जांच शिविर का आयोजन किया गया है.

विज्ञापन
यह शिविर श्याम मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया है. शिविर में डॉ आशीष मोहन अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं शिविर के आयोजन में लक्ष्मी शर्मा की अध्यक्षता में प्रेरणा की पूरी टीम बढ़-चढ़कर सहयोग दे रही है.
शिविर के सफल आयोजन में प्रेरणा की अध्यक्षा लक्ष्मी शर्मा, सचिव आशा खंडेलवाल, कविता राजगढ़िया, अर्चना केडिया, आभा जालान, पिंकी खेतान, रिचा केडिया, संगीता अग्रवाल ,वंदना नेमानी और रानी शर्मा लगी हुई है.