
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के पंचबा में बुधवार को तुलिका हीरो शोरूम का धूमधाम से उद्घाटन किया गया। शोरुम का उद्घाटन रुकमीनी सराफ व मोटोकॉर्प के जोनल हेड इस्ट स्वामीनाथन ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया.

विज्ञापन
उद्घाटन अवसर पर केक काटकर 100 मिलियन स्पेशल हीरो एडिशनल बाइक की लौंचिंग भी की गई. उद्घाटन मौके पर प्रदीप जैन,अंकित जैन,तुलिका जैन,भावना जैन आदि लोग उपस्थित थे.