
गिरिडीह : ईपीएफ कटौती को लेकर आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट और कर्मियों के बीच चल रही तनातनी मंगलवार को वार्ता के बाद समाप्त हो गई. गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में निगम कर्मियों, वेस्ट मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों और कर्मियों के प्रतिनिधियों के बीच लंबी वार्ता चली. इस क्रम में इपीएफ से संबंधित मामलों को दो से तीन दिनों में बैठकर समाधान निकालने का निर्णय लिया गया और कर्मियों के इपीएफ लिस्ट जारी करने का भी समझौता हुआ.

विज्ञापन
वार्ता के क्रम में सभी कर्मियों को 10 तारीख तक वेतन भुगतान, उनकी नौकरी की गारंटी आदि मुद्दों पर समझौता तय किया गया. इन समझौतों के बाद वेस्ट मैनेजमेंट और उनके कर्मियों ने तत्काल से शहर में कूड़ा उठाव का कार्य शुरू कर दिया है.
इस संबंध में गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट और कर्मियों के बीच समझौता तय हो चुका है और सारे विवादों का हल निकाला जा चुका है. अब शहर में पूर्व की भांति कचरा उठाने का काम शुरू हो जाएगा.
इधर नगर निगम के उपमहापौर ने भी समझौता की बात कही है और शहर को साफ-सुथरा रखने में आकांक्षा के कर्मियों को जुड़ने की बात कही है. इधर कर्मियों के प्रतिनिधि अशोक सिंह ने कहा कि आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों ने सभी कर्मियों की मांगों पर अपनी सहमति जताई है. जिसके बाद अब आकांक्षा के कर्मी शहर को साफ सफाई करने में जुट गए हैं.