
गिरिडीह : बेंगाबाद थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग कांडों में फरार चल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विज्ञापन
इस बाबत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि साल 2005 में हत्या के मामले में फरार चल रहे रूपन महली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि पूर्व में उसके घर की कुर्की जब्ती भी हो चुकी है। मगर इसके बाद भी वह फरार चल रहा था। उसके उपर 5 सौ रुपये भी घोषित किया गया था।
वहीं अवैध शराब के मामले में फरार भगीरथ मंडल और एक अन्य कांड में फरार विजय राम और अमित राम को गिरफ्तार किया गया है।