
गिरिडीह : बेंगाबाद के बनहती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर सत्र 2018-2020 के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, डॉ एम एन सिंह, डॉक्टर बालेंद्र त्रिपाठी, आरके महिला कॉलेज के इतिहास विभाग सेवा नियुक्त डॉ पुष्पा सिन्हा उपस्थित हुए. वहीं कार्यक्रम में स्कॉलर B.Ed कॉलेज के निर्देशक विकास खेतान, ध्रुव संथालिया, जोरावर सिंह सलूजा एवं प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों को बुके देकर व सम्मानित कर किया गया.

विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान टॉप टेन विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने आकर्षक ढंग से डांस प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ शालिनी ख्वाजा, एवन दी एल एड इंचार्ज हरप्रीत कौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम में मंच संचालन शालिनी रंजन एवं निधि शर्मा के द्वारा किया गया. जबकि कार्यक्रम में कॉलेज के व्याख्याता संतोष कुमार चौधरी, राजेश प्रसाद, सदानंद देव, रवि शेख,र आशीष राज एवं कार्यालय कर्मी अजय रंजन मनीष जैन आदि उपस्थित थे.