
गिरिडीह : यातायात पुलिस इस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव ने दलबल के साथ सोमवार को शहर के सर्कस मैदान के पास वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान के पहले दिन ऑटो की जांच की गई। इस दौरान बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन समेत अन्य यातायात संबंधित कागज नहीं रहने पर टेंपो चालकों का फाइन काटा गया। साथ ही आगे से यातायात नियमों का पालन करते हुए टेंपो चलाए जाने का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
इस बाबत इंस्पेक्टर ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित कागजात नहीं रहने पर उनके अनुसार चालान काटा जाएगा।