
गिरिडीह : रोटरी कपल के द्वारा गिरिडीह सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रविवार को ब्लड डोनेशन का कैंप आयोजित किया गया। इस ब्लड डोनेशन में 20 यूनिट रक्त संग्रह संस्थान के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसमें प्रथम बार रक्तदान हर्षजित जैन ने किया।
इस अवसर पर इस रक्तदान शिविर के अध्यक्ष रोटेरियन तनवीर अहमद ने कहा कि गिरिडीह रोटरी कप्पल के द्वारा निरंतर कई समाजिक कार्य करते रहते हैं।इसी के तहत आज हमने यह रक्तदान शिवर का आयोजन किया है।यह रक्त देश के जवान ,गरीब ,मजबूर ऐवम अक्षम लोगों को जीवन प्रदान करेगी।

विज्ञापन
इस अवसर पर रोटरी कपल के अध्यक्ष शीतल गौरिसरिया, वैभव शाहाबादी, निखिल डोकानिया, सिद्धार्थ जैन, सिद्धार्थ गौरिसरिया, शीतल ,अंशुल तुलस्यान, पलक तुलस्यान तरणजीत सलूजा, गुरविंदर सलूजा समेत अन्य संस्था सदस्य मौजूद थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

