
गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीन जिले को मुहैया कराने की कवायद शुरू हो चुकी हैं। वैक्सीन को सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाना स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व है। कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण को दृष्टि पथ रखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश जारी किया गया है।

विज्ञापन
इस दौरान यदि किसी को अवकाश की अति आवश्यकता होगी तो वे अपने सक्षम पदाधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराने के उपरांत ही मुख्यालय से बाहर जाएंगे।