
गिरिडीह : स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह नगर इकाई और कॉलेज इकाई के द्वारा मंगलवार को शहर के बरगंडा स्थित आरएसएस कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में सोमवार को कोचिंग संस्थान में आयोजित को हुए विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी किया गया. जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में स्वाति शर्मा प्रथम, क्विज प्रतियोगिता में पम्मी कुमारी प्रथम और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जयदेव वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.

विज्ञापन
मौके पर कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवा छात्र संगठन अभाविप के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद जी ने युवाओं में उनके ताकत को जागृत करने के लिए अनेकों सहासिक कदम उठाए जो कि युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ. विवेकानंद जी ने युवा तरुणाई को सबसे बड़ा शक्तिशाली समूह बताते हुए कहा कि यह युवा तरूणाई एक राष्ट्र का नेतृत्व कर राष्ट्र को सही दिशा- निर्देश देकर समुचित तैयारी के साथ राष्ट्र को वैभवशाली, मजबूत और सशक्त बनाने का काम करती है.
मौके पर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में विभावि संयोजक कृष्ण त्रिवेदी, जिला संयोजक कुमार गौरव, नगर उपाध्यक्ष आशा राजवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल त्रिवेदी,विजय ओझा, नगर मंत्री आकाश श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री अक्षय कुमार, कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, कॉलेज उपाध्यक्ष शशिकांत वर्मा, राहुल पासवान, कुंदन सिंह ,नगर एसएफडी प्रमुख रोशन चंद्रवंशी, नगर कार्यालय सह प्रमुख रोशन राय,कॉलेज कार्यसमिति सदस्य राजेश कु०,सतिश कु०,रजत राज, ऋषि त्रिवेदी, विशेष आमंत्रित सदस्य अभिषेक शर्मा,अवघेश वर्मा ,रिषभ पांडेय, गोपाल राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

