
गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले के विरोध में गिरिडीह झामुमो प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को टावर चौक पर बाबूलाल मरांडी समेत अन्य भाजपाइयों का पुतला दहन किया.
मौके पर मौजूद कमेटी के सचिव दिलीप रजक ने कहा कि जिस तरीका से भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला करवाया है वह काफी दुखद है. झामुमो पार्टी ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी देती है कि आगे से ऐसी हरकत करने पर उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा.

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को शासन प्रशासन का संवैधानिक तरीके से विरोध करने का हक प्राप्त है, लेकिन अगर कोई गुंडागर्दी तरीके से मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करता है तो झामुमो के कार्यकर्ता वैसे लोगों से सड़क पर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है.
पुतला दहन कार्यक्रम में कोलेशन सोरेन, मेहताब मिर्जा, माला देवी, बाबूलाल दास, मनोज पासवान, फरीद अंसारी, मोहम्मद इस्लाम, जगदीश वर्मा, लाल मंडल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.