
गिरिडीह : सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत संचालित प्रशिक्षण का समापन बुधवार को किया गया । इसे लेकर आईसेक्ट द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रुप से सी आर पी एफ 154 वीं बटालियन के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार मौजूद थे। बताया गया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 19 बेरोजगार युवाओं को राजगीर मिस्त्री एवं दो युवाओं को बिजली के कार्य से सम्बंधित 15 दिनों तक प्रशिक्षण कराया गया।

विज्ञापन
इस बाबत सीआरपीएफ 154 बटालियन के वरिष्ठ अधिकारी अजय ने कहा कि सी आर पी एफ सदैव लोगों की सेवा हेतु तत्पर रहती है। उनहोंने आईसेक्ट द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्य सराहनीय बताया।
कार्यक्रम में आईसेक्ट संस्था के शिव दयाल सिंह, तबरेज आलम, जहाँगीर, पप्पू ,सुल्तान, तबस्सुम, सिमरन, पुरनेन्दु, सब्बीर, रिजवान, मेहबुब, सरफराज एवं विवेक मौजूद थे।