
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत जसपुर पंचायत के करमाटांड़ गांव में मुख्यमंत्री जन जल योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र में लगाए गए सोलर आधारित पाइप जलापूर्ति योजना का सोलर प्लेट को चोरों ने बीती रात चुरा लिया। सोलर प्लेट चोरी होने से जलापूर्ति बाधित हो गई है।

विज्ञापन
जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात चोरों द्वारा सोलर प्लेट की चोरी कर लिए जाने से जलापूर्ति बाधित हो गया है। जिससे ग्रामीणों को पीने की पानी की घोर किल्लत उत्पन्न हो गई है।