
गिरिडीह : रंजीत हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। परिजन व स्थानीय ग्रामीण लगातार प्रदर्शन कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों जहां परिजन व ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन सौंप गिरफ्तारी की मांग की थी। वहीं अबतक मुख्य आरोपी के पुलिस के पकड़ से बाहर रहने के कारण सोमवार को ग्रामीण मुफ्फसिल थाने में धरना पर बैठ गए। मौके पर ग्रामीणों का आरोप था कि मामले को गंभीरता से नहीं लिए जाने के कारण आरोपी खुला घूम रहा है।

विज्ञापन
इधर लोगों द्वारा धरना दिए जाने की सूचना पर एसडीपीओ अनिल सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि लगातार आरोपी को पकड़े जाने को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा केस की मॉनिटरिंग स्वयं एसपी सर व उनके द्वारा किया जा रहा है। कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है।मौके पर परिजन व ग्रामीणों के द्वारा एसडीपीओ को ज्ञापन सौंप रंजीत को इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगाई गई।