
गिरिडीह : जन शिकायतों को दूर करने को लेकर वर्ष 2021 के पहले रविवार से सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के तहत विधायक अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के ससांग बेड़ा पहुंचे। इस दौरान विधायक श्री सोनू ने तफ्सील से लोगों की समस्याओं को सुना साथ ही जल्द इसके समाधान का आश्वासन भी दिया।

विज्ञापन
इस दौरान विधायक ने कहा कि सभी बुनियादी समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। कहा कि क्षेत्र की जनता की जो भी समस्या हो वो उनके समक्ष रख सकते हैं।