
गिरिडीह : क्षत्रिय समाज गिरिडीह का मिलन समारोह गुरुवार को एन पी सिंह ‘बुल्लू’ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह कार्यक्रम में जमुआ ,तीसरी ,बेंगाबाद के अलावे सुदूर इलाकों के क्षत्रिय जिलेभर से समाज के लोग उपस्थित हुए। समारोह की शुरुआत वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर किया गया। उसके बाद समाज के प्रेरणास्रोत रहे परमहंस सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सभा का समापन रविंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, रामलला सिंह की पत्नी तथा भीखन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।

विज्ञापन
मौके पर समाज के रामानंद सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को मजबूत व विस्तार करने पर हमारा हक मिलेगा। धर्मशाला का निर्माण करना ही हमारा लक्ष्य है। मिलन समारोह में कन्हैया सिंह ,नंद किशोर सिंह ,विनोद सिंह, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह ,अशोक सिंह, महेश्वर सिंह, दशरथ सिंह ,शिवाजी सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह ,बृजनंदन सिंह, गौतम सिंह, अरुण सिंह, पारसनाथ सिंह ,बच्चा सिंह, भुनेश्वर सिंह समेत अनेकों समाज के लोग उपस्थित हुए।