
सरिया : थाना क्षेत्र के बागोडीह गांव में बुधवार की दोपहर एक मकान में अचानक आग लग गई। अगलगी से मकान में रखे बर्तन, कपड़े, पुआल, लकड़ी व आवश्यक दस्तावेज जलकर राख हो गए। हो-हल्ला होने पर पास-पड़ोस के लोग जुटे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने राजधनवार स्थित फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।

विज्ञापन
इस संबध में भुक्तभोगी अजीत साव तथा मसो.बिशनी देवी ने बताया कि बुधवार की दोपहर लोग अपने-अपने खेती-बाड़ी का काम कर रहे थे।अचानक घर में आग लग गई।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दी गई। अजीत साव ने बताया कि अगलगी की घटना से लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है।