
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार बुधवार सुबह बच्चे की किलकारी सुन जब लोग वहां पहुंचे तो दृश्य देख हतप्रभ हो गये. दरअसल वहां एक कटीले झाड़ी में एक नवजात पड़ा था. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर नवजात को अस्पताल पहुंचाया. नवजात पूरी तरह स्वस्थ है. नवजात तो स्वस्थ है मगर इसको लेकर अब अलग ही विवाद शुरू हो गया. बच्चे की परवरिश करने की सोच को लेकर कई लोग अस्पताल पहुंच गए और फिर आपस में ही उलझने लगे.

विज्ञापन
अस्पताल प्रबंधन द्वारा जब इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई तब तक मौका पाकर नवजात को अस्पताल पहुंचाने वाले परिवार के लोग उक्त बच्चे को वहां से लेकर भागने लगे. इस दौरान अस्पताल के बाहर नवजात के लिए छीना झपटी शुरू हो गई. आनन-फानन में एक महिला व पुरुष नवजात को गोद में उठाकर बाइक में बैठकर वहां से निकल लिए. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इंसानियत का परिचय देते हुए नवजात को अस्पताल पहुंचाने का काम किया.