
गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के समाजसेवी अबुजर नोमानी ने शनिवार को जमुआ प्रखंड क्षेत्र में चिन्हित गरीब परिवारों के बीच कड़ाके के ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ा वितरित किया मौके पर अबुजर नोमानी ने कहा कि असहाय लोगों को मदद करने से दिली सुकून मिलता है।

विज्ञापन
मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष महसर इमाम, असलम अली, मुजम्मिल सिद्दीकी, गुलाम सरवर राजू, फैयाज नोमानी ,अबुबकर राजा, तस्लीम उद्दीन, जुनैद आलम, शाहिद इकबाल, असरार आलम आदि दर्जनों लोग मौजूद थे ।