
तिसरी : थाना अंतर्गत खिजुरी पंचायत के जगरनथा गांव में झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता 60 वर्षीय नुनुआ हांसदा की मौत गांव के ही अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी भवन में संदेहास्पद स्थिति में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोष्टमर्तम के लिये गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि नुनुआ हांसदा की शव जिस भवन में मिली वह काफी वर्षों पुराना अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र है।जहां पर गांव की ही एक महिला रहती थी। तीन दिनों से महिला वहां नहीं रह कर अपने भतीजा के घर में रह रही थी। शनिवार की सुबह जब वह पुनः आंगनबाड़ी भवन आई तो नुनुआ हांसदा की शव पड़ा मिला। हो- हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी। नुनुआ की मौत को जमीन विवाद के कारण से भी जोड़ा जा रहा है।

विज्ञापन
मृतक के पुत्र उमेश हांसदा ने कहा कि सुबह जब हमलोग गए तो पहले से मौत हो चुकी थी। नुनुआ हांसदा के मौत की खबर सुनकर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव,सचिव अरविंद मुर्मू,रामचंद्र मरांडी,चांदो हांसदा सहित कई कार्यकर्ता थाना पहुंचे और परिवार को ढाढ़स बंधाया.
इधर घटना को लेकर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है । परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की जानकारी मिल पायेगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।