
गिरिडीह : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद कर बाल विवाह के रोकथाम के लिए डिवाइन ग्लोबल ट्रस्ट तत्परता से जुटा हुआ है। संस्था के द्वारा वर्तमान में कन्यादान योजना चलाकर जरूरतमंद परिवार को राहत पहुंचायी जा रही है। इसी कड़ी में संस्था द्वारा पालगंज के करपरदारडीह पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि स्थानीय मुखिया कांति देवी, पंचायत प्रतिनिधि किशुन कुमार, रामचंद्र दास, अजय कुमार, सीताराम दास उपस्थित हुए। इस मौके पर योजना से जुड़े 200 लाभुकों के बीच फिनायल व सर्फ का वितरण किया गया।
बाल विवाह पर रोक लगाना मकसद

विज्ञापन
इस बाबत संस्थान की प्रेसिडेंट डॉली तिवारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत संस्था 0 से 10 वर्ष की बच्चियों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। जिसके बाद संस्था के द्वारा हरेक माह कुछ न कुछ घरेलू उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया जाता है। इसके बाद शादी के समय सहयोग राशि के रूप में 11 हजार से 31 हजार नगद व पलंग, तोसक, रजाई बक्सा आदि दिया जाता है। संस्था का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह पर रोक लगाना है।
डिजिटल ज्ञान का भी किया जा रहा प्रसार
वहीं संस्था के अध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि योजना का मकसद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तो है ही। इसके साथ ही आज के डिजिटल युग में लोगों को कंप्यूटर का ज्ञान हो इसको लेकर जिन क्षेत्र में कन्यादान योजना के 200 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो जाता है। वहां उनके परिवार के किसी एक सदस्य जो 8वीं पास हो उन्हें बेसिक कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है, ताकि लोग डिजिटल के क्षेत्र में भी आगे रहे।