
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के गुजियाडीह राजा बंगला हवेली में शुक्रवार दोपहर को एक शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. शव होने की सूचना पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे. मौके पर शव की पहचान महेशलुंडी गांव निवासी उत्तम साव के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत साव के रूप में की गई. शव देखने से सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्याका मामला प्रतीत होता है. आसपास खून भी बिखरे पड़े हैं.

विज्ञापन
घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश ठाकुर, एसआई जितेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे और पंचनामा कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की छानबीन में जुटी हुई है.