
तिसरी : थाना क्षेत्र के सिंघो मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम कार की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक गावां के सिरी गांव निवासी बबलू यादव का 7 वर्षीय पुत्र सौरभ यादव था। वह अपनी नानी घर सिंघो आया था। इसी दौरान वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कार को घेर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने कार में मौजूद दंपत्ति के साथ मारपीट की। वहीं किरासन तेल छिड़क आग लगाकर मारने की कोशिश की। वो तो गनीमत रही कि वक्त रहते तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद की तत्परता से कार सवार दंपत्ति को पुलिस ने भीड़ से निकालकर तिसरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार कौशिक ढंडर पत्नी संगीता ढंडर के साथ वर्दमान से बिहारशरीफ के लिए निकले थे। इसी बीच सिंघो के पास हादसा हो गया। कौशिक ढंडर को प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।