
गिरिडीह : आइआरपीसी संस्था के बैनर तले गुरुवार को गरीब व मजदूरों के बीच कपड़ा व मास्क का वितरण किया गया। संस्था के सदर शादाब अहमद के नेतृत्व में कैम्प लगाकर वितरण किया गया।IRPC ने माह अप्रैल मे कोविड 19 को देखते हुए जब पूरे विश्व मे लोकडोन जैसी समस्या से लोग परेशानियों का सामना कर रहे थे और रोजगार भी ठप हो गया था तब इसी बीच मे IRPC संस्था ने गरीब लोगो मे राशन जैसे राहत सामाग्री एवं मास्क भी बाटाने का काम किया और लोगों ने इसकी सराहना की, और लगातार अपने कार्य मे तैनात पुलिस कर्मी एवं सफाई कर्मी के बीच मे भी खाने पीने का समान वितरण किया गया, और अन्य कई प्रकार के सामाजिक काम को किया गया जैसे राहगीरों को गर्मी के मौसम मे पानी एवं शर्बत पिलाना, जात धर्म से ऊपर उठकर लोगो को मदद करना और लोगो तक लाभ एवं राहत पहुँचाना। और जैसा के पैग़ंबर मुहम्मद साहब भी कहे हैं अगर तुम जमीन वालों को मदद करो गे तो अल्लाह तुम पर जरूर मदद करे गा।
आज फिर ठंड का प्रकोप को देखते हुए IRPC के सदर शादाब अहमद के नेतृत मे एवं IRPC संस्था के बैनर तले एक कैंप लगा कर गरीबो के बीच में कपड़ा एवं मास्क का वितरण किया गया जिससे लोगो मे उत्साह देखि गई एवं लोगों ने काफी दुवाएँ भी दी और इसी प्रकार का कार्य को लगातार करने की भी अपील की।

विज्ञापन
इस सामाजिक कार्य मे मुख्य रूप से भूमिका निभा रहे हाजी रिज़्वान अहमद हाजी आफताब अहमद इमरान आलम
मीडिया प्रभारी, गुलाम मुस्तफा एवं नफीस अजहर टुफ़ी सामाजिक कार्यकर्ता,शोएब आलम, वजाहत काजमी, हामीद रज़ा हसमी, आसिफ रज़ा, फैजान इकबाल तथा अन्य लोग उपस्थित थे।