गिरिडीह : जन कल्याण संगठन की बैठक रविवार को सुरेश कुमार दिवाकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में संगठन के विस्तार, अनुशासन, नियम इत्यादि पर चर्चा की गई। बैठक में जन कल्याण संगठन के संविधान में संशोधन भी किया गया। इस बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी गण एवं लगभग सभी सदस्य शामिल हुए और संगठन के विकास हेतु अपने अपने विचार रखें जिसमें मुख्य रुप से पंचायत स्तर पर संगठन का विस्तार करने, गरीबों को सरकारी लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया।बैठक में जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने संगठन की और से लगभग 500 गरीबों और जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण करने की घोषणा की गई। इस बैठक में अंबिका प्रसाद वर्णवाल,देवकी राय,शुरेश कुमार दिवाकर, अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, महासचिव मुरारी प्रसाद सिंह, सचिव विकास कुमार राय, उपसचिव प्रकाश पंडित, उप महासचिव लालमोहन पंडित, संगठन मंत्री वरुण पांडेय, कोषाध्यक्ष शंभू वर्णवाल, प्रवक्ता रंजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार राय, हेमंत कुमार सिंह, आफरीन अंसारी, अब्बास अंसारी, अकबर अंसारी आरिफ अंसारी, बासुकी राय, देवकरण राय, प्रदीप राय, जितेंद्र कुमार राय,उमेश हाजरा, रजाक अंसारी ,सफिक अंसारी आदि शामिल थे।