
गिरिडीह : गावां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता महिला द्वारा अपनी नवजात बेटा को नवजात बेटी के साथ बदलन का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में बताया गया जा रहा है कि नगवां पंचायत निवासी दुर्गा यादव की पत्नी संगीता देवी को मंगलवार की सुबह 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटा हुआ था। जब वह अपने नवजात बच्चे को घर लेकर आयी तो नहाने के क्रम में उन्हें बेटी मिली जिसके बाद उन्होंने डेवटन गांव निवासी शंकर शर्मा की पत्नी प्रियंका देवी पर बेटे की बदली करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध मे प्रसूता की मां ने बताया कि वे चाय पीने के लिए जा रही थी उसी बीच डेवटन गांव की रहने वाली प्रसूता ने उनके बच्चे की देखभाल करने की बात कह कर नवजात बच्चे को मांग लिया और उसकी बदली एक दिन पहले अपनी नवजात बच्ची से कर दी। जिसके बाद वे सभी अपने अपने घर पहुंचे और बच्चे को नहाने के क्रम में उन्हें बात पता चला।

विज्ञापन
महिला ने बताया गया कि अस्पताल के रिकॉर्ड बुक में भी उनके बेटे का जन्म होने की भी पुष्टि की गई है साथ ही डेवटन की महिला को बेटी होने का भी पुष्टी किया गया है ।हालांकि मामले की कोई लिखित शिकायत गावां थाना को नहीं दी गई है।