इंकलाबी नौजवान सभा ने बाबा साहब की मनाई पुण्यतिथि, जमुआ चौक का नाम बाबा साहेब के नाम करने का किया मांग।

गिरिडीह : भाकपा माले की इकाई इंकलाबी नौजवान सभा ने बाबा साहब अंबेडकर के 64 वे पुण्यतिथि के अवसर जमुआ मुख्य मार्ग में पैदल मार्च निकाला।इस दौरान जमुआ चौक में बाबा सहाब के चित्र पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।और प्रस्तावित जमुआ चौक का नाम अंबेडकर चौक घोषित करने की मांग की है।

विज्ञापन
इस मौके पर भाकपा माले पार्टी कार्यालय में एक दिवसीय सेमिनार का भी आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिला कमेटी कॉमरेड विजय पाण्डेय व संचालन इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली ने किया। जमुआ विधानसभा प्रभारी
अशोक कुमार पासवान ने कहा की आज पूरे देश के किसान सड़कों पर आंदोलन कर रही है।लेकिन सरकार किसानों पर काला कानून थोपने पर अड़ी है।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मनव्वर हसन बंटी, जिला कमेटी सदस्य मीना दास, ललन यादव, रंजीत यादव ,मोहम्मद राजा, कुलदीप सिंह ,मुस्तकीम अंसारी, रब्बुल हसन रब्बानी ,सुनील दास, रीतलाल प्रसाद वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।