
गिरिडीह : डुमरी में राष्ट्रीय कैडेट द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत 22वी बटालियन हजारीबाग के बैनर तले पी एन डी जैन उच्च विद्यालय, इसरी बाजार के कैडेट ने स्वच्छता अभियान चलाया

विज्ञापन
एनसीसी पदाधिकारी सह विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन एवं प्रेरक देवेश कुमार देव ने कैडेट्स को कोरोना काल के दिशा- निर्देशों के साथ अनुमंडल कार्यालय और उसके आस-पास के सफाई का अभियान चलाया
एनसीसी पदाधिकारी सुनील कुमार जैन ने बताया कि इस पखवाड़े में 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रत्येक दिन जारी सूची के आधार पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियां जैसे खुले में शौच मुक्ति जागरुकता अभियान, सड़क गाँव – मुहल्ला स्वच्छता अभियान, स्वच्छता निबंध प्रतियोगिता, दीवार लेखन प्रतियोगिता, सेमिनार इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. अंतिम दिन बेस्ट कैडेट्स को पुरस्कृत किया जाएगा
इस स्वच्छता अभियान में विधालय के कैडेट्स रोहित,बिनोद, मो० गुलाम, विनय, कुणाल, आशिफ, रवि, अरशद, प्रवीण, भागीरथ, अशोक, अभिषेक एवं शाहिद मौजूद थे. प्रेरक देवेश कुमार देव ने कहा एन सी सी देश की सुरक्षा की आंतरिक पंक्ति है और सामाजिक सुरक्षा और जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है. हमें इस पंक्ति को मजबूत बनाना है.