
गिरिडीह : ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. गुरुवार को शहर के नटराज चौक से जिला परिषद मोड़ तक सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले फुटपाथी दुकानदारों को सड़क से किनारे से हटाया गया. सड़क को अतिक्रमण कर ठेला और सब्जी बेचने वालो को इस दौरान आगे से सड़क किनारे सब्जी का ठेला नहीं लगाने का सख्त हिदायत दी गयी.

विज्ञापन
नगर थाना के इंस्पेक्टर आरएन चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को नटराज चौक और जिला परिषद मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखें. इस दौरान प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी अतिक्रमण हटाने को लेकर बराबर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद वैसे दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.