
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, डीडीसी शशि भूषण मेहरा ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को सदर प्रखंड के तेलोडीह और परसाटाड़ पंचायत में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर तेलोडीह मुखिया प्रतिनिधि शब्बीर आलम भी मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त ने रुबर्न मिशन के तहत संचालित किए जा रहे हैं योजनाओं पर जानकारियां ली।

विज्ञापन
डीडीसी शशि भूषण मेहरा ने बताया कि गिरिडीह रुर्बन मिशन का लक्ष्य गांव, पंचायत शहर का रूप धारण कर रहे हैं वैसे ही जगह में शहर जैसी बुनीयादी सुविधाएं प्रदान करना है इसमें हमारे भंडारीडीह क्लस्टर है जिसमें 09 पंचायत है। पंचायत में 26 गांव में टोटल मिशन के तहत कुल 21 मुख्य अवयव है ऐसी योजनाएं ली गई है, जिन का क्रियान्वयन कलक्टर में करना है।
ऐसी योजनाएं जिनका विभागीय द्वारा कार्य उनके लिए स्वीकृती प्राप्त है का कार्य प्रगति पर है जो विभिन्न कार्यकारी एजेंसी को दी गई है। कार्य की आध्यतन स्थिति से सम्बंधित है। जिला परिषद सभागार में मीटिंग जिला परिषद सभागार में डीडीसी के अध्यक्षता में की गई थी, जिसका निरीक्षण आज किया गया।