
गिरिडीह : विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को गिरिडीह सदर अस्पताल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल के देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में आम जनता को एचआईवी एड्स व इससे बचाव को लेकर जानकारी दी गई। वहीं अस्पताल परिसर में जागरूकता को लेकर रंगोली भी बनाया गया।

विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल के कर्मियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रेड रिबन लगाया गया। इसके बाद अस्पताल कर्मी समाहरणालय पहुंचे और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणु, डीएसपी 2 अमित मिश्रा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी रिबन लगाया।
कार्यक्रम में डॉ अमित गोंड, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, मोहम्मद रुस्तम, डॉ रचना शर्मा, पवन कुमार, दीपक कुमार समेत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एएनएम उपस्थित हुई।