
गिरिडीह : पचम्बा थाना इलाके के 28 नम्बर भण्डारीडीह में खटाल में आग लगने से कई मवेशी झुलस गए। हालांकि वक्त रहते मवेशी व्यवसायी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाई और मवेशियों का उपचार शुरू कर दिया।

विज्ञापन
घटना से आहत व्यवसायी शहजाद खान ने पचम्बा थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्षों से वो दूध व्यवसाय का कार्य करते आ रहे हैं। रविवार की सुबह जब वो खटाल पहुंचे तो देखा कि पुआल में आग लगी है और मवेशी झुलस रहे हैं। जिसके बाद हो-हल्ला के बाद लोग जुटे और आग बुझाया। भुक्तभोगी ने इस संदर्भ में आग लगाए जाने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में न्याय की मांग की है।