
तिसरी : थाना इलाके के नारायणा पुल मोड़ स्थित मुख्य सड़क पर गिट्टी लदा डंभर सोमवार की सुबह पलट गया। दुर्घटना में ड्राइवर बाल बाल बच गया।
बताया जाता है कि गांवा स्थित एक क्रेसर से गिट्टी डंभर में लोड कर भेलवघाटी सड़क निर्माण हेतु ले जा रहा था।इस बीच नारायणा पुल के पास असंतुलित होकर यह पलट गया। वहीं गिट्टी सड़क किनारे फैल गया।घटना की सूचना मिलने पर तिसरी पुलिस घटनास्थल पहुंची और डंफर सीधा करवाये जाने की व्यवस्था में लग गई।