गिरिडीह : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बिरनी के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय शर्मा को बर्खास्त करने की मांग की है। उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित प्रेसवार्ता में नवीन आनंद चौरसिया, अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव, मदनलाल विश्वकर्मा, पंकज सागर,पोरेश मित्रा, विनोद राम, राजेश तुरी, शशि शर्मा, विकास राम, शाहनवाज खान, विशाल यादव, बाबू खान, बृहस्पति दास, विक्रम मेलघंडी, विकास चंद्रवंशी, रवि यादव, गोविंद यादव, शंकर राम, रोहित राय, शेरू खान उपस्थित थे।
मनमानी करने का लगाया आरोप
मौके पर सभी ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय शर्मा को लेकर कहा कि वे लंबे समय से दोनों पद पर विराजमान है और इसका लाभ उठाकर प्रखंड में मनमाना राज चला रहे हैं। कहा कि इनके द्वारा आर्थिक रूप से संपन्न व मृत लोगों का नाम राशन कार्ड बनवा देने तथा सरकारी नियमों को ताक पर रखकर जन वितरण प्रणाली दुकान का अनुज्ञप्ति जारी करने का आरोप लगाया है।
अंचलाधिकारी द्वारा जांच कर रिपोर्ट सौंपे जाने की कही बात
नेताओं ने कहा कि ऐसे कार्यों का विरोध कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संबंधित पदाधिकारियों को शिकायत की तो अंचलाधिकारी ने मामले की जांच कर गड़बड़ियों को जानकारी देते हुए अपने अनुशंसा के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी गिरिडीह को रिपोर्ट सौंपी है। अंचलाधिकारी ने रिपोर्ट में तत्काल प्रभाव से संदीप शर्मा को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद से मुक्त करने की अनुशंसा की है।
शिकायत के बाद एफआईआर करने का लगाया आरोप
03 अक्टूबर के मामले का जिक्र करते हुए बताया कि सरिया प्रखंड में एक व्यवसाई सुरेश राम तरवे के गोदाम में एफसीआई का 437 बैग चावल एवं 50 खाली बैग एसडीएम एवं एसडीपीओ सरिया के द्वारा छापेमारी कर बरामद किया गया। चार दिनों तक दोषियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज नहीं किया गया। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर दबाव बनाया तो सुरेश राम तरवे के विरुद्ध 7 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज हुई।
कार्यकर्ताओं को धमकाने का लगाया आरोप
नेताओं ने सवाल उठाया कि इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं की गई, जबकि इतनी बड़ी मात्रा में सरकारी चावल अवैध गोदाम से पकड़ा जाता है, क्या यह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की कार्यशैली को समझने के लिए काफी नहीं है।
कहा कि संजय शर्मा के द्वारा किए जा रहे गड़बड़ी धांधली एवं भ्रष्टाचार के मामले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उठाना शुरू किया तो शर्मा आपे से बाहर हो गए और उल्टा कार्यकर्ताओं को ही धमकाना शुरू कर दिया पत्र जारी कर कार्यकर्ता एवं अन्य के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराए जाने की धमकी दे डाली। जबकि अंचलाधिकारी के द्वारा उनके कार्य शैली के विरुद्ध कार्रवाई की रिपोट भेजी जा चुकी है।
नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं वित्त एवं खाद आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव से संजय शर्मा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए नियम संगत कार्रवाई करने की मांग की है।