
मधुपुर : मधुपुर के किसान भवन सभागार में बैधनाथ धाम प्रेसक्लब की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी अंसारी के हाथों क्लब के सदस्यों को बीमा प्रपत्र सौंपा गया।
मौके पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने बैधनाथ धाम प्रेस क्लब के सदस्यों को शुभकामना देते हुए सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर वैधनाथ धाम प्रेसक्लब मधुपुर इकाई के अध्यक्ष अरुण निर्झर ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व निबन्धन के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में कार्यपालक दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी संजय कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद समेत दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

विज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब के सचिव प्रिंस समद ने कहा कि पत्रकारों को हितों की ओर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है, आज जिस प्रकार बैद्यनाथ प्रेस क्लब देवघर ने जिले के सैकड़ों पत्रकारों का बीमा करवाया यह एक सराहनीय कदम है।
इन पत्रकारों का हुआ बीमा
1 प्रिंस समद
2 अरुण कुमार निर्झर
3 अरूप कुमार गांगुली
4 अजित आनन्द
5 गुफरान अली जाफरी
6 मो असलम
7 मिनहाज राही
8 कुंदन कुमार
9 प्रदीप राज
10 रामचन्द्र झा
11 मो इम्तियाज अंसारी
12 आकाश कु रजक
13 गौरव जायसवाल
14 पुनीत शर्मा