गिरिडीह : बनियाडीह में बाल गोपाल कमिटी के द्वारा मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम मनाया गया। बताया गया कि यहां पिछले 5 वर्षों से महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर में बनियाडीह समेत आसपास के सभी ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि में 12बजे हुआ था। सभी लोग इस समय विशेष विधि विधान के साथ पूजा पाठ करते हैं।पूजा में बाल गोपाल कमेटी के सदस्य गणेश कुमार यादव, अजय कुमार, संजय कुमार, सोमेश कुमार, युवराज सिंह, राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।