गिरिडीह : जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को आसमानी बिजली की चपेट में आने से 3 किसानों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे समेत कुल 6 लोग जख्मी है।
खेती के दौरान वज्रपात की चपेट में आए किसान
वज्रपात में देवरी थाना क्षेत्र के कोसो गोंदो दिघी गांव निवासी 32 वर्षीय रंजीत साहू की मौत हो गई। बताया गया कि रंजीत अपने खेत में काम कर रहा था इसी दौरान हुए वज्रपात में उसकी मौत हो गई। वहीं जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद में भी खेती के दौरान वज्रपात होने से 40 वर्षीय त्रिभुवन दास की मौत हो गई। इसी तरह डुमरी थाना क्षेत्र के कल्हवार गांव में हुए वज्रपात से 52 वर्षीय शिव चंद्र महतो की मौत हो गई।
ये हुए जख्मी
वज्रपात से आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है। वज्रपात की चपेट में आने वालों में मुफ्फसिल इलाके के जीतकुंडी निवासी रामचंद्र मण्डल का 10 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी, 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, वीणा देवी, देवरी के नावाडीह गांव निवासी सुभाष राय की पत्नी प्रियंका देवी, नायकडीह गांव निवासी बासुदेव साव शामिल है।
इसे भी पढ़ें : नवजीवन नर्सिंग होम के 2 कर्मी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, हुई पुष्टि