गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 पटेल नगर में जल जमाव से लोगों में वार्ड पार्षद के खिलाफ काफ़ी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी पानी बरसता है तब तब इस गली में जल जमाव हो जाता है। जल जमाव का कारण है नाली का निर्माण नहीं होना, अगर नाली रहता तो बरसात का पानी बह जाता। नाली नहीं रहने के कारण बरसात का पानी घरों में घुस जा रहा है। सड़कों पर जल जमाव हो गया जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें : डोभा में डूबते भाई को बचाने गई बहन, दोनों की मौत, परिवार में मातम
नाली निर्माण की मांग
लोगों ने कहा कि नाली निर्माण के लिए वार्ड पार्षद अशोक राम को कई बार आवेदन देकर व भेट करके समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई फलाफल नहीं निकला है। वार्ड की आशा देवी, रंजीत नोनिया, खुश्बू, अर्जुन रवानी, मनोज राय, रोशन , अंशिका, सुरेंद्र रमानी आदि ने स्थानीय वार्ड पार्षद से नाली निर्माण कराने की मांग की है।