
सरिया(गिरिडीह) : धनबाद गया रेलखंड के सरिया थाना स्थित पोल संख्या 342/20 के समीप ट्रेन से कटकर बुधवार को एक युवक की मौत हो गई।

विज्ञापन
बताया जाता है कि बुधवार सुबह के करीब 10 बजे पटना- रांची जनशताब्दी के गुजरने के दौरान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। चेहरा बुरी तरह से कुचल जाने के कारण खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

