ट्रैक्टर चोरी कर भागने के दौरान हुई गिरफ्तारी
गिरिडीह : बेंगाबाद व आसपास के इलाकों में लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की परेशानी बढ़ा रखी थी। वहीं लगातार शिकायतों के बाद पुलिस चोरों के धर पकड़ में जुटी हुई थी। इस मुहिम में पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का उद्द्भेदन कर 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को एसडीपीओ कुमार गौरव ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि बरियारपुर गांव से ट्रैक्टर चुरा कर ले जाने के दौरान चोरों को पकड़ा गया है। पूछताछ में गिरोह के द्वारा 6 अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की बात बताई गई। जिसमें बड़कीटांड़ और ताराटांड़ से मोटर की चोरी, सोनबाद से केबल की चोरी, जैन गैस एजेंसी में चोरी, आरएन ऑटोमोबाइल शोरूम में चोरी, सोनबाद गैस एजेंसी में चोरी और बरियारपुर में ट्रैक्टर चोरी के वारदात शामिल है। एसडीपीओ कुमार गौरव ने बताया कि अनुसंधान जारी है गिरोह के अन्य सदस्य पकड़े जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया धनवार अंचल निरीक्षक, धनबाद एसीबी ने की कार्रवाई
गिरफ्तार चोरों में बेंगाबाद के बेलाटांड़ का अरुण प्रसाद वर्मा, भागलपुर जिला के अमडंडा के मदारगंज का हेमंत कुमार झा, गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मुहल्ला का सुनील कुमार वर्मा, मछली मोहल्ला का सुनील सिंह और देवरी थाना क्षेत्र के नीमाडीह का मोनू वर्मा शामिल है।
ये हुआ बरामद
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के दो बंडल इलेक्ट्रिक सर्विस केबल, 5 केवी का 2 हैवी मोटर, 6 पीस बाइक का टायर, बाइक का चैन स्पोकेट 8 पीस,मोबिल 9 लीटर, भरी हुई इंडियन गैस सिलेंडर 12 पीस, खाली गैस सिलेंडर 10 पीस,दो मोटर पम्प, 2 केवी का मोटर बरामद किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, परि0 पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, पंकज कुमार दुबे, ओमप्रकाश चौहान, मो शकील अहमद, विनय कुमार हांसदा, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं रिजर्व पुलिस बल के जवानों के सहयोग से चोरों की गिरफ्तारी की गई।
इसे भी पढ़ें : बंद मेडिकल एजेंसी के नाम पर बेची जा रही थी दवाई, शिकायत पर की गई कार्रवाई