गिरिडीह : शहरी इलाके में पथ विक्रेताओं को स्वालंबी बनाने के उद्देश्य से उन्हें 10 हजार तक का लोन दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत सड़क पर ठेला खोमचा गुमटी चलाने वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
योजना को लेकर गिरिडीह नगर निगम के द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है। सिटी मैनेजर राजन कुमार, सीआरपी गीता वर्मा, रेखा देवी, आशा देवी, रंजना देवी शहरी इलाके में घूम घूम कर फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे कर रहे हैं।
सिटी मैनेजर ने बताया कि अबतक 4 सौ लोगों का सर्वे किया जा चुका है। वहीं निगम कार्यालय में दोपहर 3 से 5 बजे तक कैम्प लगाकर दुकानदारों से आवेदन लिए जा रहे हैं। बताया कि योजना के अंतर्गत 10 हजार तक का लोन दिया जाएगा। वहीं समय पर लोन चुकाने पर रियायत भी दी जाएगी।