आईसेक्ट विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉक डाउन के दरमियान वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप के माध्यम से विश्वविद्यालय सभी विभागों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गयी है। वहीं सुचारू रूप से इसका संचालन किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि यह समय बहुत ही संघर्ष का समय हैं और इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए हमें बड़े बदलाव करने की जरूरत है। इसीलिए डिजिटल प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा विकल्प है। यही वजह है कि विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाएं विश्वविद्यालय के सभी विभागों के लिए शुरू कर दी गई है।
इस वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप के जरिए जहां एक ओर प्रोफेसर ऑनलाइन लेक्चर देते हैं, वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी ऑनलाइन सीधे जुड़ कर इस लेक्चर को देखकर सुनकर समझ रहे हैं। श्री गोविंद ने बताया कि हम तकनीकी युग में हैं। इसलिए हमने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं और अच्छी बात यह भी है कि शत प्रतिशत विद्यार्थी बड़े उत्साह के साथ इस वीडियो लेक्चर को सुन रहे हैं और घर बैठे ही पढ़ाई उनकी जारी है।