गिरिडीह : सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन द्वारा कंप्यूटर संस्थान ग्लोबल IT सलूशन में छात्रों के लिए आयोजित प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को होगया। समापन मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को सर्टिफिकेट दिया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल भारद्वाज, आचार्या इंस्टीट्यूट के संस्थापक प्रदीप कुमार उपस्थित थे।
शिक्षा के क्षेत्र में करेंगे सहायता
मौके पर कमांडेंट श्री भारद्वाज ने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में हर सम्भव सहायता की बात कही। वहीं आचार्या इंस्टीट्यूट के संस्थापक प्रदीप कुमार ने सीआरपीएफ द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण की तारीफ करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्थापक सुमित कुमार ने कहा कि जिन छात्र- छात्राओं को सम्पूर्ण क्लासेस के दौरान कोई डाउट हो या एक दो महीने क्लासेस करना चाहते हैं उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सूबेदार मेजर सी लाल गुर्जर, इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, कंप्यूटर शिक्षक राम रंजन, विकास मंडल समेत सीआरपीएफ जवान उपस्थित थे।