#Giridih_headlines 04 March #Giridih_news #giridih_hindi_news
#Giridih_headlines 04 March #Giridih_news #giridih_hindi_news#Giridih_headlines 04 March #Giridih_news #giridih_hindi_news
Gepostet von Samridh Smachar am Mittwoch, 4. März 2020
#Giridih_Headlines
- धूमधाम से मनाया गया झारखंड मुक्ति मोर्चा का 47 वां स्थापना दिवस, झंडा मैदान में जुटे जिलेभर के समर्थक, थोड़ी देर बारिश ने डाली खलल, फिर भी समर्थकों से अटा नज़र आया मैदान.
- स्थापना दिवस कार्यक्रम से पूर्व जुलूस निकाल किया गया शहर भ्रमण, फिर झंडा तोलण कर एवं झारखंड आंदोलन से जुड़े नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम प्रारंभ.
- स्थापना दिवस कार्यक्रम में दिशोम गुरु शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ, विधायक सुदिव्य सोनू, सरफराज अहमद समेत पहुंचे कई गणमान्य, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, दिशोम गुरु समेत सभी ने झारखंड आंदोलन से जुड़े नेताओं को किया नमन, बताया गया आंदोलन से लेकर अबतक का सफ़र.
- डुमरी के चेगरो फुटबॉल ग्राउंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिप अध्यक्ष राकेश महतो, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद, विभागवार कैम्प लगाकर लिया गया आवेदन, पहुंचा लगभग 5सौ आवेदन.
- मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए दूर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, कोर्ट रोड स्थित मंगलम मॉल में खुला विक्रमादित्य क्लासेस, एसपी सुरेन्द्र झा समेत अन्य गणमान्य के हाथों कराया गया विधिवत उद्घाटन, सभी ने निदेशक कुमार गौरव को दी शुभकामनाएं.
- वर्षगांठ पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सातवीं वाहिनी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, कमांडेंट अनिल भारद्वाज समेत अन्य कई कार्मिकों ने किया रक्तदान, सभी से की गई रक्तदान की अपील
- होली को लेकर बगोदर,पीरटांड़, बिरनी समेत अन्य थाने में हुई शांति समिति की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश, बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल में की पर्व मनाए जाने की अपील, वहीं पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार ने अफवाहों पर ध्यान नहीं दिए जाने की कही बात, बिरनी में आयोजित बैठक में नहीं दिखाई शांति समिति सदस्यों ने दिलचस्पी, रहे बैठक से नदारद
- ओमान में फंसे 13 प्रवासी मजदूरों की हुई वतन वापसी, बगोदर के 11 व कोडरमा और हजारीबाग जिले के हैं एक एक मजदूर, 2017 में एजेंट के जरिये काम करने गए थे ओमान