
गिरिडीह : सरिया थाना क्षेत्र के सिंगदाहा में सोमवार की देर शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला। रोज की तरह मेहनत-मजदूरी कर लौट रहे दर्शन पासवान को पीछे से आ रही एक बेकाबू बाइक ने टक्कर मार दी।
हादसे से पहले दर्शन पासवान सड़क किनारे एक होटल पर चाय पी रहे थे। चाय खत्म कर जैसे ही वे घर की ओर पैदल निकले, तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

विज्ञापन
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
इधर, सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक सवार की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।