Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

राज्य तैराकी प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

235
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित स्विमिंग पूल में 12 और 13 जुलाई को आयोजित 15वीं जूनियर एवं सब-जूनियर झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, गिरिडीह के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

 

झारखंड तैराकी संघ और जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता में स्कूल के कुल 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कक्षा चार के रुपेश कुमार राणा ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक और 50 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक जीतकर स्कूल का परचम लहराया। वहीं कक्षा सात के जपजीव सिंह सलूजा, अभय रंजन और अश्विनी कुमार ने 200 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक अपने नाम किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

इधर कक्षा नौवीं के अभिषेक कुमार शर्मा ने भी 400 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर फ्री स्टाइल और 100 मीटर फ्री स्टाइल में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।

छात्रों की इस सफलता पर स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है। विद्यालय की निर्देशक रमनप्रीत कौर सलूजा ने बच्चों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी।

स्कूल के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने भी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि गिरिडीह जैसे छोटे शहर से राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतना गर्व की बात है।

बताया गया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए छात्र पिछले एक महीने से स्विमिंग कोच घनश्याम रजक के निर्देशन में लगातार अभ्यास कर रहे थे। मेहनत का फल उन्हें इस उपलब्धि के रूप में मिला।विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250