गायत्री जयंती, गंगा दशहरा एवं वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के महाप्रयाण दिवस कार्यक्रम का हुआ समापन
गिरिडीह : अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह शाखा के द्वारा तिरंगा चौक स्थित गायत्री शक्तिपीठ में पिछले दो दिन से चल रहे गायत्री जयंती, गंगा दशहरा एवं वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के महाप्रयाण दिवस कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया l बताया गया कि इस शुभ अवसर शक्तिपीठ में अखंड जप, दीप महायज्ञ एवं पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के अंतिम दिन गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने यज्ञ भगवान को गायत्री महामंत्र ,महामृत्युंजय मंत्र एवं अन्य वैदिक मन्त्रों से आहुतियां प्रदान कर मनुष्य मात्र के मंगलमय जीवन, उज्जवल भविष्य एवं कल्याण की प्रार्थना की l अंत में सामूहिक आरती के द्वारा इस कार्यक्रम का समापन किया गयाl इस अवसर पर शांतिकुंज प्रतिनिधि संदीप कुमार ने कहा कि आज के ही दिन इस पृथ्वी पर आद्यशक्ति मां गायत्री एवं पतित पावनी मां गंगा का अवतरण हुआ था l आज के ही दिन 2 जून 1990 को अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने अपने इस स्थूल काया का परित्याग किया था l उन्होंने कहा कि पंडित राम शर्मा आचार्य जिसे हम सभी श्रद्धा भाव से परम पूज्य गुरुदेव कहते हैं ने जन-जन को गायत्री महामंत्र की उपासना बतलाई साथ ही 3200 पुस्तकों का लेखन कर जीवन जीने की कला , गायत्री महाविद्या , प्राण विद्या सहित योग एवं स्वास्थ्य संरक्षण का ज्ञान मनुष्य मात्र को कराया l
कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वर सिंह, दर्शन पंडित, भागीरथ प्रसाद सिंह, संदीप कुमार, हरिशंकर चंद्राकर, योगेश्वर महतो, लाल बाबा, नरेश यादव, अरुण कुमार, महेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश राम, सुमन गुप्ता, अर्चना देवी ,उर्मिला बरनवाल, वीणा गुप्ता, कविता कंधवे, शीला देवी ,उमा गुप्ता , बबीता श्रीवास्तव आदि लगे हुए थेl