डुमरी : गिरिडीह जिले के निमियाघाट रेलवे स्टेशन प्रांगण में एक सिरफिरा युवक 33 हजार हाई वोल्टेज रेलवे पोल पर चढ़ने के प्रयास में बुरी तरह से झुलस कर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद आनन फानन में बेहोशी की अवस्था में डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया।
करंट की जद में आए युवक की पहचान बिहार के गया जिले के मकदुमपुर निवासी बंगाली मांझी के पुत्र साजन मांझी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम अचानक से साजन मांझी विद्युत प्रवाहित पोल पर चढ़ गया। इस दौरान जोरदार चिंगारी उठने से लोगों की नज़र उसपर गई और वह जमीन पर पटका गया। घटना में उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोग और रेल आरपीएफ के एक जवान की मदद से उसे धनबाद भेज दिया गया था। हालांकि युवक विद्युत प्रवाहित पोल पर क्यों चढ़ रहा था। वह गया से यहां क्यों आया था। ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों के जहन में घूम रहे हैं।