गिरिडीह : जिले के पर्यटन स्थल खंडोली डैम में शुक्रवार की सुबह मिले शव की पहचान कर ली गई है. मृतक की पहचान नगर थाना इलाके के भंडारीडीह निवासी मो. शमशाद अली के 18 वर्षीय पुत्र मो. तंजील के रूप में की गई है.
इस बाबत मृतक के भाई तोहिद बारसी ने बताया कि उसका भाई तंजील टोटो चलाने का काम करता था. बुधवार की सुबह 09 बजे वह टोटो लेकर घर से निकला था. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. उसके घर वापस नहीं लौटने पर परिजन लगातार उसके खोजबीन में जुटे हुए थे. वहीं पिता मो. शमशाद अली के द्वारा नगर थाना में आवेदन भी दिया गया था. इसके बाद आज सुबह खंडोली डैम में शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद उसकी पहचान की गयी.
शरीर पर मिले चोट की निशान
मृतक तंजील के भाई तोहिद बारसी ने बताया कि डैम के पास ही उसका टोटो और मोबाइल मिला है. बताया कि शरीर पर चोट का निशान है. तोहिद ने आरोप लगाया कि किसी ने उसके भाई की हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया है. परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.