नवजीवन नर्सिंग होम एवं बार एसोसिएशन गिरिडीह के सहयोग से निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का किया गया आयोजन
गिरिडीह : शहर के कोर्ट रोड स्थित नामवर नवजीवन नर्सिंग होम एवं बार एसोसिएशन गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सिविल कोर्ट परिसर में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा के द्वारा किया गया. शिविर में कई न्यायाधीश, जिला अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नुकान्त, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा एवं नवजीवन नर्सिंग होम की सीईओ स्वाति बगेड़िया, निहारिका बगेड़िया, डॉ पंकज प्रसाद वर्मा, डॉ निशाकर तिवारी, डॉ अमित कुमार और उनकी टीम मौजूद थी. बताया गया कि शिविर में 250 से अधिक व्यक्तियों ने जांच कराया. इस दौरान चिकित्सकों ने सभी को उचित परामर्श दिया.
इस बाबत नर्सिंग होम की सीईओ स्वाति बगेड़िया ने कहा कि नवजीवन नर्सिंग होम के द्वारा लगातार ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है. चाहें सुदूर ग्रामीण क्षेत्र हो या शहर हमेशा अलग-अलग समय पर ऐसे नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन कर लोगों को इसका लाभ दिया जाता है. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें.